Ranchi: झारखंड में कोरोना अपने चरम पर है. सोमवार को सुबह पूर्व मंत्री सरयू राय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ट्वीट कर उन्होने कहा कि “कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के चेक-अप के बाद मुझे COVID-19 पॉजिटिव पाया गया हैं. डॉक्टर से सलाह के बाद अभी मैं घर पे हूं. दो दिन पूर्व ही मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. मेरे संपर्क में आये सभी लोग खुद को आइसोलेट कर जांच करवा लें.” उनके साथ उनके निजी सहायक रिकी भी पॉजिटिव हो गए हैं. इसके कुछ देर बाद जानकारी मिली कि राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अमर बाउरी भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.
हेमंत सोरेन का बेटा भी संक्रमित
इधर, कोरोना संक्रमण झारखंड के मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री के बेटे नितिल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. नितिल सीएम आवास में ही आइसोलेट हो गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान इस खबर को कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था कि उनका बेटा भी कोरोना पोजिटिव हो गया है.
रविवार को कोरोना के 3,992 नए मामले आये हैं
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3,992 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झारखंड के विभिन्न जिले के 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,551 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 28,010 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,456 पर पहुंच गया है.