गिरिडीह. जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह गांव में उसरी नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे नदी में नहा रहे थे. इस घटना के बाद छठ की खुशी मातम में बदल गई. पूरे गांव में सन्नाटे के बीच सिसकियों की आवाज सुनाई पड़ रही है. बताया जाता है कि मंगरोडीह गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह, सौम्या कुमारी, सोनाक्षी कुमारी एक अन्य बच्चे के साथ नहाने के लिए उसरी नदी गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चारों की मौत हो गई. पास ही मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो गांव के कुछ अन्य लोग पहुंचे और चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, तबतक काफी देर हो चुकी थी. आननफानन में बच्चों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : एयरटेल">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182895&action=edit">एयरटेल
एजेंट से 8 लाख की लूट के मामले में तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
उसरी नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत

Leave a Comment