Dumariya (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड झामुमो कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करें. बड़े संगठन में छोटी -छोटी समस्याएं आती हैं और मनमुटाव होते रहता है. आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुट होकर काम करें. अगर पार्टी स्तर पर कोई समस्या आए तो उसे पार्टी के फोरम में रखें. सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : अंगकिता दत्ता शोषण मामला : युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को गिरफ्तार करने बेंगलुरु पहुंची असम पुलिस
हर जरूरतमंद लोगों के लिए काम
विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि झामुमो की सरकार राज्य के हर जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है. वंचित वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. सर्वजन पेंशन योजना से 60 वर्ष के सभी व्यक्तियों को पेंशन देने को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि डुमरिया प्रखंड के लिए 30 बेड का अस्पताल, भागाबांदी से ओड़िशा सीमा तक चौड़ी सड़क के साथ लगभग चार सौ करोड़ के विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. विधायक ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह एक-एक पंचायत में जायेंगे, पंचायत के लोगों के साथ बैठ कर उनके समस्याओं का समाधान करेंगे. केंद्र की भाजपा सरकार हमारी सरकार को हर तरह से परेशान करने का प्रयास कर रही है. ईडी और सीबीआई जैसे केंद्रीय एजेंसियों को गैर भाजपाई सरकारों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : श्रमजीवी महिला समिति ने महिलाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
वस्त्र और आश्रम का प्रसाद देकर सम्मानित किया.
बैठक में लखाईडीह के ग्रामीणों ने गांव में विधायक के प्रयास से विकास योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दिये जाने की खुशी में पारंपरिक वस्त्र और आश्रम का प्रसाद देकर सम्मानित किया. इस दौरान दूसरे दल से काजमोहन सरदार अपने समर्थकों के साथ झामुमो ने शामिल हुए. विधायक संजीव सरदार ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, कोषाध्यक्ष सह उप प्रमुख चैतन मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, प्रमुख गंगामुनी हांसदा, मुखिया मालती मुर्मू, सुरेश चंद्र हेंब्रम, शंकर चंद्र हेंब्रम, युवा मोर्चा अध्यक्ष भागात हांसदा, संजय किस्कू, उदय मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, मेघराय बास्के, लालबिहारी भकत, त्रिलोचन पंडा, लखन मार्डी, रामसाई बास्के, विक्रम मुर्मू, सरदार किस्कू, अशोक पातर समेत झामुमो के पंचायत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Reply