हॉट मिक्सिंग प्लांट के मालिक से पूछा स्पष्टीकरण, सात दिनों के अंदर मांगा जवाब
Medininagar : पलामू जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर डीसी शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार पूरी तरह से सख्त हो गए हैं. गुरुवार को डीएमओ ने पंडवा अंचल एवं मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया. जहां खनिज का भंडारण पाया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य करवा रहे संवेदक से स्पष्टीकरण कर सात दिनों के अंदर जबाव मांगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई की करने का निर्देश दिया.
अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार 20 सितंबर एवं 21 सितंबर को लगातार दो दिन हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले 20 सितंबर को डीएमओ पंडवा पहुंचे एवं अंचल के तुकबेरा में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि प्लांट में 10 एमएम का 7500 घनफीट एवं 20 एमएम का 5 हजार घनफीट स्टोन चिप्स रखा हुआ है. जिसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की तो पाया कि खनिज विक्रेता के द्वारा किसी प्रकार निबंधन स्वीकृति नहीं ली गयी है. निबंधन प्राप्त किए बिना ही खनिज का व्यवसाय किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता मटुक सिंह, बाईपास,रोड मेदिनीनगर से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा. ससमय जबाव नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई के निर्देश दिये. इसी प्रकार 21 सितंबर को मेदिनीनगर अंचल के जोरकट में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट एवं पत्थर चट्टी बेतला रोड डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप मिक्सिंग प्लांट की जांच की. जहां पर 2500 सौ घनफीट स्टोन चिप्स, 1500 सौ स्टोन चिप्स डस्ट, वहीं जोरकट में 25 हजार घनफीट स्टोन चिप्स एवं एक हजार स्टोन डस्ट पाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता रणधीर कुमार सिंह, पिता महेन्द्र प्रसाद, चियांकी विजय नगर एवं जीएस कंस्ट्रक्शन, गुरुजीत सिंह से स्पष्टीकरण मांगा. सात दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही.
आरएएफ के उप कमांडेंट ने आईजी, डीसी और एसपी से की मुलाकात
मेदिनीनगर में आरएएफ के उप कमांडेंट विवेक कुमार ने गुरुवार को पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान पलामू में आरएएफ के क्रियाकलापों की जानकारी दी. बता दें कि 106 वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल (आरएएफ) जमशेदपुर के कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार के दिशा-निर्देशानुसार पलामू जनपद में आरएएफ ए/106 वाहिनी को परिचयात्मक अभ्यास के लिए निर्धारित किया गया है. जिसका कुशल नेतृत्व ए/106 वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक कुमार कर रहे हैं.
विकास के मामले में पांकी विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहेगा : डॉ. शशिभूषण मेहता
पांकी : पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने गुरुवार को तरहसी प्रखंड के उदयपुरा टू पंचायत के विनायका गांव में तहसील भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, तहसील भवन, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से काम हो रहा है. जनता का स्नेह व आशीर्वाद मुझे मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब झारखंड में पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास में सबसे अव्वल दर्जे पर रहेगा. बहुत जल्द पांकी बराज सड़क निर्माण शुरू होने जा रहा है. पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र को चारागाह समझ कर विकास के नाम पर जनता को बीस साल तक दिग्भ्रमित किया. आज क्षेत्र की जनता काफी सुकून व खुशहाली की जिंदगी जी रही है. पांकी में भय आंतक के राज को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. पांकी के अंतिम लोगों तक विकास पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी. बहुत जल्द बहुप्रतीक्षित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आधारशिला रखी जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह प्रो. बच्चन ठाकुर, उदयपुरा टू मुखिया पति सुजीत भुईयां, मुकेश सिंह, सुरेंद्र मेहता, धर्म देव मेहता, अनिल साव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मुखिया ने पंचायत सचिव, वार्ड, डीलर एवं सहिया संग की बैठक
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के बेलविगहा पंचायत सचिवालय सभागार में मुखिया अनंती देवी ने पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यों , जलसहिया, स्वास्थ्य सहित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों तथा पंचायत के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. सभी को स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी दी गई. स्वच्छता से संबंधित योजना सोख्ता, नाडेफ, का कार्य किया जाना है. पंचायत के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की गई. साथ ही पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से आवास लंबित रहने के कारण की जानकारी ली. साथ ही आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने की अपील की. सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन के तहत छूटे हुए लाभुकों का आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर जोड़वाने की अपील की. मौके पर मुखिया अनंती देवी के अलावे पंचायत सचिव वशिष्ठ तिवारी, पंचायत सचिव अभिनेष कुमार सिंह,रोजगार सेवक मनीष चौधरी, वार्ड सदस्य हरिनंदन पासवान, अशोक ठाकुर, पूर्व मुखिया रामलखन यादव, समाजसेवी राजेश सिंह,प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनिल पासवान सहित कई वार्ड सदस्य, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, डीलर एवं आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, शुक्रवार से चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
[wpse_comments_template]