Search

रांची के चार निजी अस्पतालों को शोकॉज, कोविड पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में नहीं हुए थे शामिल

Ranchi :  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच संक्रमण पर लगाम लगाने और निजी अस्पतालों की तैयारियों को लेकर 8 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी निजी अस्पतालों को जहां कोविड-19 का उपचार किया जा रहा है, उन्हें शामिल होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन रांची के चार निजी अस्पताल इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

कौन-कौन से अस्पताल बैठक में नहीं हुए शामिल

बैठक में रांची के चार निजी अस्पताल जिसमें रिंची ट्रस्ट हॉस्पिटल, गुरुनानक हॉस्पिटल, हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल और आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ.

पत्र के साथ मांगा गया स्पष्टीकरण

राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अस्पतालों की उदासीनता और असहयोगात्मक व्यवहार के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp