- संभावित चक्रवातीय तूफान को देख बादल पत्रलेख 25 से 28 मई तक पूर्ण लॉकडाउन किए जाने पर विचार करने की दी सलाह
Ranchi : कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम, नियंत्रण और आगे की रणनीति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों संग बैठक की. इस दौरान संक्रमण की दूसरी लहर में सरकार के कार्यों की जहां तारीफ हुई, वहीं तीसरी लहर और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का खतरा प्रमुखता से छाया रहा. इस दौरान सीएम ने कहा कि अब सरकार का पूरा जोर ग्रामीण क्षेत्रों पर है. इस दौरान हेमंत कैबिनेट के कई मंत्रियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगायी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की तारीफ की.
वहीं कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्रियों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को अगले एक हफ्ते और बढ़ाने की वकालत भी की. बता दें कि कई राज्यों ने आंशिक लॉकड़ाउन की अवधि को एक हफ्ता और बढ़ा दिया है. ऐसे मंत्रियों में आलमगीर आलम, चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता और मिथलेश ठाकुर शामिल हैं. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संभावित चक्रवातीय तूफान को देखते हुए 25 से 28 मई तक पूर्ण लॉकडाउन किए जाने पर विचार करने की बात की है.
वेबिनार के जरिए सभी मंत्रियों ने अपनी-अपनी बातें और सलाह रखी
• ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले शत-प्रतिशत श्रमिकों की आरटीपीसीआर जांच सुनिश्चित की जाएगी. तब ही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की दर घटेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले भीड़ पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया. मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह बढ़ाए जाने का सुझाव दिया.
• योजना सह वित्त एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी और मुस्तैदी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है. रामेश्वर उरांव ने सरकार द्वारा किसानों के धान खरीद को लेकर सुझाव दिए. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर टारगेट फिक्स किए जाने और राज्य में फिजियोथेरेपी चिकित्सा की व्यवस्था कराए जाने की बात कही.
• श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि चतरा जिले में डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस बढ़ाए जाने की बात कही.
• अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को और आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. तीसरे लहर की व्यवस्था तथा कल्याण विभाग के सभी अस्पतालों को बेहतर तरीके से संचालित किए जाने की बात कही.
• महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा मांझी ने कहा, 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने की जरूरत है.
• स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ई-पास की जटिलताओं को थोड़ा सरल करने की आवश्यकता है. मंत्री ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने की बात कही. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाए जाने पर उन्होंने सहमति जताई.
• कृषि मंत्री बादल ने संभावित आगामी 25 मई से 28 मई तक चक्रवातीय तूफान से होने वाले संभावित नुकसान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा 25 से 28 मई तक पूर्ण लॉकडाउन किए जाने पर विचार करने की बात कही. मुख्यमंत्री से खाद्य तथा बीज वितरण में कार्यरत वैसे लोग जो अभी कोरोना संक्रमण की ड्यूटी में लगे हैं, उन्हें मुक्त किए जाने पर विचार किए जाने की बात कही.
• पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह बढ़ाए जाने को लेकर सहमति जताई. उन्होंने राज्य के सभी प्रमंडलों में कोबास आरटीपीसीआर मशीन की व्यवस्था करने की बात कही.
• अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी ने मनरेगा के तहत कुआं खुदाई का भुगतान जल्द करने, रोजगार ओरिएंटेड कार्यक्रम चलाने कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को विधायक फंड से सहायतार्थ राशि देने की बात कही.