LagatarDesk : विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजार का रुख कर रहे हैं. जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार में देखने को मिल रहा है. देश का भंडार में चार सप्ताह के गिरावट के बाद बढ़त देखने को मिल रही है. 29 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में यह विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 573.875 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. (पढ़ें, TVNL में कोयला खत्म, कभी भी बंद हो सकता है उत्पादन!)
जुलाई माह में 21.69 अरब डॉलर की आयी गिरावट
बता दें कि जुलाई माह में विदेशी मुद्रा भंडार में 21.6938 अरब की गिरावट आयी है. 22 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 15 जुलाई को खत्म हुए समाप्त सप्ताह में यह 7.541 अरब डॉलर घटा था. 8 जुलाई को देश का भंडार 8 अरब डॉलर घटकर 580 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर कम होकर 588.314 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें ; WazirX के डायरेक्टर पर ईडी का शिकंजा, 64.67 करोड़ के बैंक अकाउंट को किया फ्रीज
एफसीए बढ़ने से बढ़ा देश का कोष
विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में बढ़त देखने को मिली है. जिसके कारण देश का कोष बढ़ा है. रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 1.121 अरब डॉलर बढ़कर 511.257 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. बता दें कि एफसीए के बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें ; उपराष्ट्रपति चुनाव : वोटिंग आज, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच है मुकाबला
स्वर्ण भंडार में 1.140 अरब डॉलर का इजाफा
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा हुआ है. स्वर्ण भंडार 1.140 अरब डॉलर बढ़कर 39.642 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में मिला एसडीआर 2.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.985 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा आईएमएफ में रखे देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 3.1 करोड़ डॉलर बढ़ा है. यह 4.991 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें ; ED का दावा : IAS पूजा के पास थे दो PAN नंबर, शादी के बाद पति के खाते में आये करोड़ों रुपये, पति ने मनी लाउंड्रिंग में की मदद
निवेशकों ने बाजार में 14175 करोड़ निवेश किया
NSDL के डाटा के मुताबिक, अगस्त में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में पैसा लगाया है. पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान FPIs ने भारतीय शेयर बाजारों में 14,175 करोड़ डाले. इससे पहले जुलाई में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार में महज 4,989 करोड़ निवेश किया था.
इसे भी पढ़ें ; लेखा-जोखा : जुलाई में BJP के 35 बड़े बयान, पढ़िए- दीपक प्रकाश, बाबूलाल और रघुवर ने क्या-क्या कहा
Leave a Reply