Search

नियुक्ति प्रक्रिया रद्द होने से नाराज रिम्स के फोर्थ ग्रेड कर्मियों ने दिया धरना

Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान- रिम्स में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने गुरुवार को निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. चतुर्थ वर्ग के 143 कर्मचारी नियुक्ति प्रक्रिया रद्द होने से नाराज हैं. इनमें वार्ड अटेंडेंट, लैब अटेंडेंट, हेड मेट, स्वीपर, ड्रेसर, क्लिनिकल स्टाफ, मोर्चरी के स्टाफ शामिल थे. धरना में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि 2015 से आउटसोर्सिंग और डेली वेज के माध्यम से काम कर रहे हैं. 21 अक्टूबर 2020 को चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. नवंबर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का भी काम हुआ था और अब बहाली को रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/">रिम्स

में सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर अगले आदेश तक रोक

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Dharna12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

15 साल से सेवा देने के बावजूद सरकार का उदासीन रवैया आया सामने

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सेवा बहाल रखने की मांग को लेकर हम लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री, अपर निदेशक और रिम्स निदेशक से भी गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों प्रति कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 15 सालों से सेवा देने के बावजूद अब हमें काम से हटाने की तैयारी है. इससे हमारे परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा.

बरियातू थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वार्ता के लिए गए कर्मचारी

वहीं रिम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के धरने की सूचना स्थानीय बरियातू थाने को दी गई. इसके बाद बरियातू थाने की पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर वार्ता के लिए रिम्स निदेशक के पास भेजा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp