Search

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण : 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग

New Delhi : देश के 10 राज्यों में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोट डाले गये हैं. राज्यवार बात करें तो शाम 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी, बिहार में 54.14 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर में 35.75 प्रतिशत, झारखंड में 63.14 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 68.01 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी, ओडिशा में 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 56.35 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोटिंग हुई है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन बजे तक देशभर में औसतन 52.6 फीसदी वोटिंग हुई

इससे पहले दोपहर बाद तीन बजे तक देशभर में औसतन 52.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. आंध्र प्रदेश में 55.49 प्रतिशत, बिहार में 45.23 प्रतिशत, झारखंड में 56.42 फीसदी, मध्य प्रदेश में 59.63 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 48.35 प्रतिशत, ओडिशा में 52.91 प्रतिशत, तेलंगाना में 52.34 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 48.41 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 66.05 प्रतिशत, जम्मू एवं कश्मीर में 29.93 प्रतिशत वोट पड़ै

चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 2019 में 69.12 फीसदी वोट पड़े थे   

इस चरण में 1717 प्रत्याशी अपनी किस्मगत आजमा रहे हैं. जिनके लिए 17.48 करोड़ वोटर्स मतदान के पात्र हैं. वर्तमान में इन 96 लोकसभा सीट में भाजपा नीत राजग के 40 से अधिक सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग में 65.5 प्रतिशत वोट डाले गये थे. दूसरे फेज में 66.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तीसरे चरण की बात करें तो 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 के मुकाबले तीनों चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई है. चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 2019 में 69.12 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.96 प्रतिशत, दूसरे चरण में 70.09 फीसदी और तीसरे चरण में 66.89 फीसदी मतदान हुआ था. [wpse_comments_template]