Search

वित्त वर्ष 2020-21 में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 2.74 लाख करोड़ का किया निवेश

LagatarDesk :  वित्त वर्ष 2020-21 में फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टमेंट (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में 2,74,034 करोड़ का निवेश किया है. वित्त मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेश काफी बढ़ा है.

अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण बढ़ा निवेश

वित्त मंत्री ने कहा कि यह निवेशकों के भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसे को दर्शाता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार और प्रोत्साहन पैकेज के कारण FPI ने भारतीय बाजार में निवेश किया है.

वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय बाजार में FPI का निवेश

साल 2020-21 के अप्रैल महीने में 6884 करोड़ और सितंबर में 7783 करोड़ रुपये निकाले थे. इसी तरह मई महीने विदेशी निवेशकों ने 14569 करोड़ का निवेश किया था. जून में 21,823 करोड़, जुलाई में 7583 करोड़, अगस्त में 47,080, अक्टूबर में 19561, नवंबर में 60,358 करोड़, दिसंबर में 62,016 करोड़ और जनवरी महीने में 19473 करोड़ का निवेश किया है. इसे भी पढ़े :ऐसे">https://english.lagatar.in/how-to-prepare-for-upsc-exam-pay-special-attention-to-ncert-books/46006/">ऐसे

करें UPSC एग्जाम की तैयारी, NCERT की किताबों पर दें खास ध्यान

FPI की सहूलियत के लिए उठाये कई कदम

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और रेगुलेटरी ने FPI में निवेश बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं. FPI के लिए रेगुलेटरी सिस्टम को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं. सेबी के पास रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन साझा आवेदन फॉर्म, पैन कार्ड का अलॉटमेंट, बैंक और डीमैट खातों को खोलने जैसे उपाय शामिल हैं. https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/

https://english.lagatar.in/shopkeepers-protest-under-the-banner-of-the-committee-demanding-compensation-from-the-district-administration/46038/

https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-6-april-what-modi-should-say-on-foundation-day-know-how-the-party-with-two-mps-became-the-largest-party-in-the-country-besides-bengal-elections-corona-and-12-other-news-of-jh/46025/

https://english.lagatar.in/up-police-leaves-for-banda-jail-regarding-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp