Search

France: नाइस के चर्च में हमलावर ने चाकू से तीन को मारा, आतंकी हमले की आशंका

Paris फ्रांस के नाइस शहर के नोट्रेडेम चर्च में गुरुवार की सुबह हमलावर मे चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी. जबकि इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं. घटना हमलावर ने एक महिला का गला भी काट दिया. सुबह नौ बजे की है.  नीस के मेयर क्रिस्टियन एट्रोसी इसे आतंकवादी घटना बताया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अचानक हुआ हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीस शहर के बीचोबीच स्थित नोट्रे डैम चर्च के पास सुबह पहुंचा और कुछ लोगों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड ने लोगों से इस इलाके में जाने की अपील की है.

चर्च में प्रार्थना के लिये काफी संख्या में जुटे थे लोग

नोट्रेडेम चर्च में हमला तब हुआ जब चर्च में प्रार्थना के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे. बता दें कि नोट्रे डेम चर्च नाइस शहर के सबसे बड़े चर्च में से एक है. नाइस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि इससे पहले भी इलाके में गोलियों की आवाज सुनाई दी थी. उन्होंने बताया कि मृतक में से एक चर्च का वार्डन है.

15 दिनों में दूसरी बार आतंकी हमला

फ्रांस में 15 दिन में दूसरी बार आतंकी हमला हुआ.  इससे पहले पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. शिक्षक की हत्या पैगंबर का कार्टून बनाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अभिव्‍यक्ति की आजादी के अधिकार का जमकर समर्थन किया था.  हमले की जांच कर रही फ्रांस की एंटी-टेररिज्म एजेंसी का कहना है कि हमलावर अकेले ही काम कर रहा था. हम किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं.

सरकार ने बुलायी इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग

घटना के बाद फ्रांस सरकार ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. मौके पर प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा- आतंकवाद हमारे देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है. इससे निपटना के लिये सख्त कदम उठाना होगा.  संसद में इस घटना के विरोध में दो मिनट का मौन भी रखा गया.
Follow us on WhatsApp