ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Giridih: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में फर्जी माप तौल अधिकारी बन कर आये दो युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना मंगलवार की है. बताया जाता है कि निमियाघाट में मधुपुर मजार के पास प्रदीप चौधरी के खुदरा गल्ले की दुकान है. यहां दो युवक माप तौल अधिकारी बनकर आए. उन्होंने दुकान के रजिस्ट्रेशन, बटखरे और तराजू के कागजात की मांग की.
दुकानदार को शक हुआ
कागजात देखने के बाद दोनों ने तराजू का बिल पक्का नहीं है होने की बात कहकर 18000 रुपये की मांग की. जबकि बिल पक्का था. दुकानदार को दोनो पर शक होने पर आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने दोनों फर्जी अधिकारियों से पूछताछ की. इसमें दोनों फंस गये.
इसकी सूचना निमियाघाट थाना प्रभारी को दी गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों फर्जी अधिकारियों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी. उनके वाहन को भी जब्त कर लिया. उनके नाम संतोष कुमार और आयुष कुमार सिन्हा हैं. दोनों धनबाद के हैं. पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.