Ranchi: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया आज लॉटरी सिस्टम के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरी की गई. इस वर्ष कुल 1057 वैध आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का चयन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया गया. रांची जिला के 19 ऐसे स्कूल रहे जहां किसी भी अभिभावक द्वारा आवेदन नहीं किया गया. वहीं 41 स्कूल ऐसे पाए गए जहां सीटें उपलब्ध अधिक थीं, लेकिन प्राप्त आवेदन अपेक्षाकृत कम रहे। ऐसे स्कूलों में सभी पात्र बच्चों को बिना लॉटरी के ही सीधे प्रवेश प्रदान कर दिया गया. सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा 60 स्कूलों में देखी गई, जहां सीटों की तुलना में आवेदनों की संख्या अधिक रही। इन संस्थानों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के जरिए बच्चों का चयन किया गया. प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी उप जिलाधिकारी (एसडीओ) श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा की गई. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) विनय कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DSE) बादल राज भी उपस्थित रहे. लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से 5 स्कूल प्रतिनिधि, 5 अभिभावक प्रतिनिधि तथा मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हुई इसे भी पढ़े -मारवाड़ी">https://lagatar.in/marwari-mahila-sammelan-installed-two-permanent-drinking-water-stalls/">मारवाड़ी
महिला सम्मेलन ने लगाए दो स्थायी प्याऊ

आरटीई के तहत लॉटरी प्रणाली से पूरे हुए स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश
