Jamshedpur : जिंदल और प्रकाश इंडस्ट्री के लिए आयरन ओर लेकर बरसुआं से निकली मालगाड़ी ब्रेक नहीं लगने के कारण पीछे की तरफ 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी. इससे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मालगाड़ी पर लोको पायलट एनके चटर्जी के अलावा प्वाइंट मैन आशीष और अजय मिंज भी थे. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. एक कर्मचारी को हल्की चोटें आई हैं. 24 किलोमीटर तक मालगाड़ी का पीछे की तरफ चलने का मामला मुख्यालय कोलकाता तक पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह जोन के अधिकारी सीपीटीएम, पीसीएसओ, सीएलई के अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम फ्रेट मौके पर पहुंचे. घटना के बाद बरसुआं से लेकर बिमलगढ़ तक रेलखंड पूरी तरह से बाधित हो गया. रेलवे की ओर से बाधित रेल खंड पर युद्धस्तर पर काम जारी रहा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के 7 लाख किसानों का होगा 50 हजार तक का कर्जा माफ, 2000 करोड़ होगा खर्च, जानें कैबिनेट के फैसले
बरसुआं-बिमलगढ़ के बीच मरम्मत का काम तेज
मालगाड़ी दुर्घटना के बाद बरसुआं और बिमलगढ़ स्टेशन के बीच रेलवे लाइन मरम्मत करने का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। रेल मंडल की ओर से जल्द-से-जल्द काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर कई रेल अधिकारी कैंप किए हुए हैं. पूरे मामले में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर रेलवे की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. रेल मंडल में इसके पहले इस तरह का हादसा नहीं हुआ था. इससे रेलवे को नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- बोले कृषि मंत्री तोमर- किसान बताएं क्या बदलाव चाहते हैं, सरकार चर्चा को तैयार
हिल क्षेत्र होने के कारण रोल हो गई मालगाड़ी
रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (फ्रेट) विजय कुमार यादव का कहना है कि जहां पर मालगाड़ी रोल हुई है वह हिल क्षेत्र है. ढलान ज्यादा होने के कारण मालगाड़ी रोल हो गई. हालाकि चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अभी रेलखंड को ठीक करके मालगाड़ी का परिचालन सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले की जांच भी होगी.