Search

सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी 20 से, पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया

 Ranchi : 20 से 29 अक्टूबर तक 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन सिमडेगा के एस्ट्रोट्रफ हॉकी स्टेडियम में किया जायेगा. जिसमें देश की कुल 27 राज्यों की टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारी में जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, हॉकी झारखंड, हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी लगे हुए हैं. मंगलवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज अपनी पूरी टीम के साथ हॉकी स्टेडियम पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा अपने कनीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें -दो">https://lagatar.in/the-body-of-a-woman-missing-for-two-days-was-found-from-the-well-police-engaged-in-investigation/">दो

दिन से लापता महिला का कुएं से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से भी मिले

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज  ने खेल स्थल, वीवीआइपी के आवागमन स्थल,खिलाड़ियों के रहने की जगह,भोजन स्थल आदि का घूम घूम कर जायजा लिया. साथ ही अभ्यास कर रहे झारखंड टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया. उनके साथ एसडीपीओ डेबिट डोडराय,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,सार्जेंट मेजर खुशी लाल सहित महिला बटालियन की सभी सब इंस्पेक्टर  एवं सिमडेगा पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी. [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp