Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की देखरेख में समारोह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दोहराया गया. डीसी और एसएसपी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट सलामी ली. एसएसपी ने परेड पार्टियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये. आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया और बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग भी हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को डीसी और एसएसपी ने जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीसी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाने और ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों को निदेशित किया. ब्रीफिंग के दौरान रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक ने विभिन्न रंगों के पास के लिए आमंत्रित जनों के बैठने के लिए की गयी व्यवस्था की जानकारी भी दी. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर फर्स्ट इन कमांड के रूप में सेना के मेजर अंकुश चौधरी हैं. सेकेंड इन कमांड के रूप में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन हैं.
मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले प्लाटून
1. सेना
2. सीआरपीएफ
3. आईटीबीपी
4. सीआईएसएफ
5. एसएसबी
6. उड़ीसा़ पुलिस
7. झारखण्ड जगुआर
8. जैप-1
9. जैप-2
10. जैप-10
11. आईआरबी-05
12. रांची जिला पुलिस (पुरुष)
13. रांची जिला पुलिस (महिला)
14. झारखण्ड गृहरक्षा वाहिनी
15. एनसीसी (ब्वॉयज)
16. एनसीसी (गर्ल्स)
बैंड पार्टी में ये हैं शामिल
1. सेना बैंड
2. जैप-1 बैंड
3. जैप-10 बैंड
4. झारखंड गृहरक्षा वाहिनी बैंड पार्टी
[wpse_comments_template]