Phusro : सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी का महिला वार्ड और शिशु विभाग बंद किए जाने की सूचना पर शनिवार को बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के वरीय उपाध्यक्ष व सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सीसीएल को मुनाफे होने की वजह से ढोरी एरिया के कोयला मजदूरों और यहां के लोगों के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा दिया गया. नर्सों की कमी के कारण महिला वार्ड और शिशु वार्ड बंद कर पुरुष वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. विडंबना है कि पुरुष और महिला रोगी दोनों एक ही शौचालय का उपयोग कर रहे हैं.
अस्पताल की व्यवस्था पर उठाये सवाल
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ड्रेस रहने के बावजूद रोगियों को नहीं दिया जाता है, जिसके कारण कौन मरीज है और कौन अटेंडेंट पता नहीं चल पाता है. कई भर्ती मरीज अस्पताल से बाहर भी चले जाते हैं. रवीन्द्र मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में सफाई भी ठीक नहीं है. चिकित्सक भी लापरवाह हैं. समय पर हॉस्पिटल नहीं आते. उक्त समस्या मुख्यालय पर उठाकर हल कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : अवैध लोहा लदी मारुती वैन पकड़ायाी, चोर फरार
Leave a Reply