अस्पताल की व्यवस्था पर उठाये सवाल
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ड्रेस रहने के बावजूद रोगियों को नहीं दिया जाता है, जिसके कारण कौन मरीज है और कौन अटेंडेंट पता नहीं चल पाता है. कई भर्ती मरीज अस्पताल से बाहर भी चले जाते हैं. रवीन्द्र मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में सफाई भी ठीक नहीं है. चिकित्सक भी लापरवाह हैं. समय पर हॉस्पिटल नहीं आते. उक्त समस्या मुख्यालय पर उठाकर हल कराया जाएगा. यह">https://lagatar.in/bermo-illegal-iron-laden-maruti-van-caught-thief-absconding/">यहभी पढ़ें : बेरमो : अवैध लोहा लदी मारुती वैन पकड़ायाी, चोर फरार [wpse_comments_template]