Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के बेलडीह में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 राम कथा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में मुख्य पुजारी साकेत सरोवर और उनकी पत्नी मानव मिश्रा, गुजर वर्मा व उनकी पत्नी सविता देवी सहित 451 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई.

कलश यात्रा बेलडीह गांव स्थित अखिलेश्वर धाम से हरिपालडीह, गांधीनगर, गांडेय होते हुए दासडीह के धारासिंह आहार पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरा गया. जिसके बाद कलश यात्रा मोहनडीह होते हुए अखिलेश्वर धाम पहुंची. जहां विधि विधान से कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. जगह-जगह कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए शरबत, जूस, पेयजल की व्यवस्था गई थी. इस पांच दिवसीय राम कथा महायज्ञ में छत्तीसगढ़ से चलकर आए कथा वाचक सुभाष पांडेय प्रत्येक दिन सुबह व शाम राम कथा का वाचन करेंगे.

मोके पर गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, मुखिया अशोक सोरेन, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, झामुमो नेता दिनेश प्रसाद, उप मुखिया तिरपुरारी वर्मा, थाना प्रभारी साकेत प्रसाद देव, गुलाब वर्मा सहित नव युवक समिति बेलडीह के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पीरटांड़ : जीपीडीपी अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला संपन्न