Palamu : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से पुलिस को अरुण सिन्हा की तलाश थी. गैंगस्टर के भाई से पलामू पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अरुण सिन्हा ने पुलिस के सामने सुजीत सिन्हा के बारे में कई राज उगले हैं. सूत्रों की मानें तो अरुण सिन्हा ने पुलिस को सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े वित्तीय लेनदेन और कई अहम जानकारियां दी है. सुजीत सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में भी पैसा निवेश किया है. अरुण सिन्हा की निशानदेही पर पुलिस सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. पलामू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्द मामले का खुलासा करेगी. (पढ़ें, कश्मीर में भारी बारिश जारी, अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन स्थगित, 80,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके)
NH-98 निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर सुजीत के गिरोह ने किया था हमला
बता दें कि बीते 27 जून को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित चपरवार में एनएच-98 निर्माण कार्य में लगी शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सुजीत सिन्हा ने ही हमला करवाया था. इस हमले में कंपनी का एक कर्मी शिवजी दास को गोली लगी थी. इस हमले के बाद पलामू पुलिस सुजीत सिन्हा गिरोह के लोगों की गिरफ्तार के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. पुलिस से कुछ दिन पहले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया था.
इसे भी पढ़ें : Breaking : TPC कमांडर संतोष भुइयां को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]