Search

'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज, आलिया का दिखा दंबग रोल, सरप्राइज पैकेज हैं अजय देवगन

LagatarDesk : आलिया भट्ट की फिल्म `गंगूबाई काठियावाड़ी` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शक काफी लंबे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी कि फैंस ट्रेलर का दीदार कर सकते हैं.  संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म तब से सुर्खियों में है जबसे इसका टीजर रिलीज हुआ है. 3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में गंगूबाई के एक मासूम लड़की से रेड लाइट एरिया की क्वीन बनने तक के सफर को दिखाया गया है. आलिया भट्ट का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
https://www.instagram.com/tv/CZi5gShglZ-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CZi5gShglZ-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

जबरदस्त अवतार में नजर आयीं आलिया भट्ट

ट्रेलर में आलिया भट्ट के जबरदस्त अवतार को देखा जा सकता है. ट्रेलर से ही साफ है कि आलिया भट्ट इस बार बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली हैं. ट्रेलर में विजय राज को भी अलग अवतार में देखा जा सकता है. अजय देवगन लाला के किरदार में कमाल करने को तैयार हैं. इसे भी पढ़े : असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-z-category-security-pictures-of-attackers-youths-went-viral-with-bjp-leaders/">असदुद्दीन

ओवैसी को मिली जेड कैट‍गरी की सुरक्षा, हमलावर युवकों की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल

 शुरू से ही फिल्म को काफी विवादों का करना पड़ा सामना

बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी  25 फरवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म को बनने में दो सालों से ज्यादा समय लग गया. फिल्म को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं असली गंगूबाई के बेटों ने इस पर केस भी किया था. गंगूबाई के परिवार ने परिवार की इज्जत खराब करने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने का आग्रह किया था. हालांकि भंसाली ने साफ कर दिया था कि उनकी फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के चैप्टर से प्रेरित है और वह गलत नहीं है. इसे भी पढ़े :  NEET">https://lagatar.in/neet-pg-exam-postponed-for-6-to-8-weeks-new-exam-date-will-be-released-soon/">NEET

PG  परीक्षा 6 से 8 सप्ताह के लिए स्थगित, जल्द जारी होगी नई एग्जाम डेट

 ये स्टार्स आयेंगे फिल्म में नजर

`गंगूबाई काठियावाड़ी` एक लड़की की कहानी है.  जिसे कम उम्र में वैश्यावृति के लिए बेच दिया जाता है. इसके बाद वो माफिया डॉन और वैश्यालय की मालकिन बनती हैं. फिल्म में आलिया के अलावा टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, अजय देवगन, सीमा पाहवा, जिम सरभ भी नजर आयेंगे.

विजय राज की भूमिका एक धमाकेदार सरप्राइज

3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर से आपको अंदाजा लग सकता है कि आखिर एक्ट्रेस की जर्नी कैसे उन्हें `गंगूबाई` बनाती है. इसके साथ ही वह एक पॉलिटीशियन बनने की भी ख्वाहिश रखती हैं.  टीजर जब रिलीज हुआ था तो अजय देवगन एक सीन में नजर आये थे. इस फिल्म में वो कैमियो का किरदार निभायेंगे. फिल्म में विजय राज की भूमिका एक धमाकेदार सरप्राइज है. इसे भी पढ़े : गरीबी">https://lagatar.in/fed-up-with-poverty-mother-sold-her-5-month-old-daughter-trying-to-sell-her-3-year-old-daughter-too/">गरीबी

से तंग आकर मां ने 5 माह की बेटी को बेचा, 3 साल की बेटी को भी बेचने की कर रही कोशिश [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp