Lucknow : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जेल के अंदर शुक्रवार को हुए गैंगवॉर में मुकीम उर्फ काला और मेराज अली की गोली लगने से मौत हो गयी. खबर है कि गैंगवॉर में दो गैंगस्टरों के बीच जमकर गोलियां चलीं. इस दौरान गोली मारने वाला गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्रवाई में ढेर हो गया. जेल में गोलियां चलने की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना जिले के बड़े अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी. सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर असलहा और गोलियां मिलने से जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं. जानकारी के अनुसार चित्रकूट जेल में वेस्ट यूपी का गैंस्टर मुकीम काला सहित दूसरा गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी बंद था. शुक्रवार को दोनों किसी बात को लेकर भिड़ गये. दोनों एक-दूसरे पर गोलियां बरसाने लगे. गोलियां चलने से जेल के अंदर हड़कंप मच गया कि वहां हथियार कैसे पहुंचे.
एसपी, डीएम के सामने भी अंशुल बरसाता रहा गोलियां
बताया गया कि घटनास्थल पर जब अधिकारी पहुंचे, तब तक मुकीम काला मारा जा चुका था. एक अन्य अपराधी मेराज भी गोली लगने ढेर हो गया था. चित्रकूट डीएम और एसपी जब मौके पर पहुंचे, तो उस समय भी अंशुल गोलियां बरसा रहा था.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया अंशुल
अंशुल छिपकर गोलियां चला रहा था. जेल प्रशासन का कहना है कि अंशुल अन्य कैदियों को भी मारने की धमकी दे रहा था. तमाम प्रयास के बाद भी वह काबू में नहीं आया, तो पुलिस को मजबूरन उसे मार गिराया. जेल सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर ताबड़तोड़ दर्जनों फायर किये गये. यहां भारी संख्या में असलहा, गोलियां और अन्य अवैध सामान बरामद हुआ है. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.
बताया जा रहा है कि मुकीम पश्चिम यूपी का बड़ा अपराधी था. बता दें कि कैराना में पलायन के मामले में काला का नाम सुर्खियों मे था. बताया जा रहा है कि अंशुल सुलतानपुर जेल से, मुकीम बनारस जिला जेल से और मेराज अली कुछ दिन पहले ही चित्रकूट की जेल में ट्रांसफर हो कर आये थे.