Garhwa : अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने परीक्षा केंद्र राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय और ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक कौशलेश तिवारी, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह को परीक्षा में परीक्षार्थियों को सहयोग करते/नकल कराते देखा गया. इसके बाद आरोपी सहायक शिक्षक कौशलेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से परीक्षा केंद्र से विरमित कर दिया गया. केंद्राधीक्षक को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान फर्नीचर की कमी दिखी. सीटिंग अरेंजमेंट की अव्यवस्था दिखाई दी. एक बेंच पर 3-3 परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. इसके लिए तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त केंद्र पर फर्नीचर की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, सजा 21 मार्च को
Leave a Reply