Arun kumar
Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सिंगल विंडो में गुरुवार को एग्रो क्लिनिक सेंटर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान और बीडीओ श्रवण राम ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि कृषि सम्बन्धी कार्यो के लिए कृषि सिंगल विंडो की जगह अब एग्रो क्लिनिक सेंटर कार्य करेगा. इसका संचालन भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा किया जायेगा. एग्रो क्लिनिक सेंटर द्वारा मिट्टी जांच, पशुपालन, गव्य पालन, बकरी पालन तथा श्री विधि द्वारा खेती करने की जानकारी किसानों को दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : सिंदरी में झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करना, किसानों की उपज बढ़ाना व उनकी आय में वृद्धि के लिए कार्य करना है. खेती के लिए किसानों को जागरूक करना, उन्हें खेती के नये-नये तरीको की जानकारी देना और इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण देना मुख्य उद्देश्य है. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान, एग्रो क्लिनिक सेंटर के प्रखण्ड समन्वयक सरोज सोनकर, क्षेत्र समन्वयक बालदेव खलको, कम्प्यूटर ऑपरेटर पल्लवी चौबे, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम और शिवकुमार राम सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]