Search

गढ़वा: बंशीधर नगर में बीडीओ ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बंशीधर नगर श्रवण राम, अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने थाना के निकट मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया. मास्क चेकिंग के दौरान पदाधिकारियों ने बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर उन्हें कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी. साथ ही मास्क लगाने और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/many-criminals-going-to-give-daily-material-to-plfi-supremo-dinesh-gope-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार          

बाहर निकलने पर मास्क लगाना जरूरी

उन्होंने कहा कि बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य है. थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार व अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने बिलासपुर स्थित यूपी बॉर्डर पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यूपी से आने व यूपी जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर चलने के लिए जागरूक किया. अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है. इससे हम सभी लोगों को बचने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-   सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा

में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp