Garhwa: रंका थाना क्षेत्र के मुंगदह गांव में विष्णु राम, पिता- राम अवतार भुईयां का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विगत 15 दिनों से मृतक राम अवतार भुईयां अपने ससुराल चिनिया प्रखंड के चफला में रह रहा था. ससुराल से आने के बाद वह अपने पैतृक गांव मूंगदह में बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पत्नी से आपसी विवाद के कारण उसने खुदकुशी की. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-people-became-emotional-on-the-farewell-of-police-station-in-charge-said-did-a-good-job/">हजारीबाग
: थाना प्रभारी के विदाई पर भावुक हुए लोग, कहा- अच्छा काम किया [wpse_comments_template]

गढ़वा : पत्नी के व्यवहार से तंग होकर पति ने की खुदकुशी
