Advertisement

गढ़वा : बड़ी मात्रा में फेंकी हुई मिली सरकारी दवा, डीसी ने कार्रवाई के दिये निर्देश

एलआरडीसी एवं सिविल सर्जन से मामले की कराई गई जांच, दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश Garhwa:  जिले में 16 मार्च शनिवार को को कांडी प्रखंड अंतर्गत राजा घटुहआ गांव के रास्ते के पास गड्ढे में बड़ी मात्रा में सरकारी दवा फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई. उपायुक्त शेखर जमुआर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, गढ़वा और असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा को संयुक्त रूप से जांच की जिम्मेदारी दी गयी. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा ने जांच के बाद संयुक्त जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जांच रिपोर्ट के अनुसार अनुसार कांडी प्रखण्ड अंतर्गत सतबहिनी से राजा घटुहआ गांव के रास्ते के पास गड्ढे में बड़ी मात्रा में फेंकी गयी सरकारी दवा मिली. इसे गंभीर कृत्य माना गया. बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उक्त दवाओं को सेवन कराना था. लेकिन सेवन नहीं कराते हुए उपयोगी दवाओं को गड्ढे में फेका जाना अमानवीय कृत्य है. इसे भी पढ़ें-चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-three-naxalites-arrested-with-weapons-had-carried-out-8-major-incidents/">चाईबासाः

तीन नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, 8 बड़ी घटनाओं को दिया था अंजाम

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

दवाओं को एकत्रित कर कांडी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. जो उपयोगी दवा हैं उसे विधिवत सूची तैयार कराकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिऑव के भंडार पंजी में नियमानुसार प्रविष्टि कराया जायेगा. दवाओं को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपयोग में लाने की बात कही गई. उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा को निर्देश दिया है कि उक्त मामलें में दोषी के विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करायें. 24 घंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/students-of-jharkhand-can-also-get-admission-in-abhayanand-supah-30-exam-on-31st-march/">झारखंड

के छात्र भी अभयानंद सुपह-30 में पा सकते हैं प्रवेश, 31 मार्च को परीक्षा 
[wpse_comments_template]