: जीवन में सफल होने के लिए मन का शुद्ध होना जरूरी- सरयू राय
दंपतियों को किया गया सम्मानित
इस दौरान गढ़वा सदर हॉस्पिटल में एनएसवी कराने वाले दंपतियों को शाल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. बलीगढ़ रमकंडा के संदीप कुमार ने बताया कि उनके द्वारा भी एनएसबी कराया गया है और वह आज एकदम सुखी जीवन जी रहे हैं. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. जबकि गढ़वा गढ़देवी मोहल्ला निवासी श्याम कुमार ने भी एनएसवी करवाने के अनुभव के बारे में बताया कि एक बार वे एनएसबी करवाने आए थे लेकिन खून की कमी की वजह से उनका ऑपरेशन नहीं हो पाया था. बाद में अर्बन बीटीटी सत्यनारायण मालाकार एवं सहिया आरती कुमारी के द्वारा उन्हें खानपान के बारे में विशेष जानकारी दी गई जिसके बाद से उनके शरीर में खून पर्याप्त मात्रा में हुआ और उनका ऑपरेशन भी हुआ. उन्होंने कहा कि आज वे बहुत अच्छा अनुभव कर रहे हैं. इस मौके पर गढ़वा अर्बन, परिवार नियोजन बीटीटी संतोष पासवान, संतोष कुमार, पिंकी कुमारी, सविता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-hold-street-corner-meeting-in-khasmahal-against-modi-governments-policies/">जमशेदपुर: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा [wpse_comments_template]