Garhwa : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को जिलास्तरीय आदर्श दंपत्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, डीपीसी जेवियर एक्का, डॉ वीरेंद्र और यूनिसेफ के शुभम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन का कार्यक्रम चलाना बेहद जरूरी है. अगर देश में जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो देश अनियंत्रित हो जाएगा. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के कार्यक्रम में सहिया की अहम भूमिका होती है. सहिया के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम को काफी बल मिलता है. उन्होंने कहा कि गढ़वा सदर हॉस्पिटल में परिवार नियोजन के तहत महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का कार्यक्रम चलाया जाता रहा है. लोग आकर लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : जीवन में सफल होने के लिए मन का शुद्ध होना जरूरी- सरयू राय
दंपतियों को किया गया सम्मानित
इस दौरान गढ़वा सदर हॉस्पिटल में एनएसवी कराने वाले दंपतियों को शाल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. बलीगढ़ रमकंडा के संदीप कुमार ने बताया कि उनके द्वारा भी एनएसबी कराया गया है और वह आज एकदम सुखी जीवन जी रहे हैं. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. जबकि गढ़वा गढ़देवी मोहल्ला निवासी श्याम कुमार ने भी एनएसवी करवाने के अनुभव के बारे में बताया कि एक बार वे एनएसबी करवाने आए थे लेकिन खून की कमी की वजह से उनका ऑपरेशन नहीं हो पाया था. बाद में अर्बन बीटीटी सत्यनारायण मालाकार एवं सहिया आरती कुमारी के द्वारा उन्हें खानपान के बारे में विशेष जानकारी दी गई जिसके बाद से उनके शरीर में खून पर्याप्त मात्रा में हुआ और उनका ऑपरेशन भी हुआ. उन्होंने कहा कि आज वे बहुत अच्छा अनुभव कर रहे हैं. इस मौके पर गढ़वा अर्बन, परिवार नियोजन बीटीटी संतोष पासवान, संतोष कुमार, पिंकी कुमारी, सविता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा
[wpse_comments_template]