Garhwa : जिले में तेंदुए के हमले से अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद वन विभाग ने हैदराबाद के प्रसिद्ध शूटर सफत अली खान को तेंदुआ पकड़ने के लिए बुलाया है. सफत अली खान गढ़वा पहुंच गये हैं. शूटर सफत ने आज पूर्वाहन 12 बजे से रमकंडा प्रखंड के कुशवार और भंडरिया प्रखंड के रोदो गांव के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. साथ ही तेंदुए के पैरों के निशानों को देखा. (पढ़ें, विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम में पहली जीत झारखंड के नाम, ओडिशा को 4-0 से हराया)
40 सालों के अनुभव के आधार पर तेंदुए को जिंदा पकड़ेंगे
सफत अली खान के साथ उनके बेटे हैदर अली खान, गाड़ी के स्पेशलिस्ट चालक, जिले के 50 से 60 वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने के लिए आज से मुहिम जारी कर दी है. उन्होंने अपने साथ चार ऑटोमेटिक पिंजरा और 50 से 60 कैमरा भी रखा है सभी चीजों का निरक्षण करने के बाद शूटर अपने 40 सालों के अनुभव के आधार पर तेदुए को जिंदा पकड़ने की कोशिश करेंगे. सफत के साथ हैदराबाद, तेलंगाना सहित अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी तेदुए को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं. इस दौरान गढ़वा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार, वनपाल राजीव पांडेय, वनरक्षी रमाशंकर प्रसाद सहित काफी संख्या में वन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, सम्मेद शिखर पर 2 अगस्त 2019 की अधिसूचना रद्द करने की मांग
शूटर ने ग्रामीणों से ग्रुप में बाहर निकलने को कहा
शूटर सफत अली खान ने कहा कि अगर किसी को तेंदुए के पैरों के निशान या उसकी होने की आहट लगे तो तुरंत वन विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी, वन कर्मी या फॉरेस्ट, रेंजर या अन्य किसी को इसकी सूचना जरूर दें. उन्होंने तेंदुए के क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो अपना सारा काम शाम से पहले कर लें. सफत ने बताया कि तेंदुआ शाम के समय शिकार करते हैं. इसलिए ग्रामीण जब कभी भी घर से बाहर निकले समूह में निकलें. क्योंकि भीड़ देखकर तेंदुआ आक्रमण नहीं करता है. उन्होंने अपने साथ लाठी-डंडे ले जाने को भी कहा. शूटर सफत ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता है, तब तक सावधानी बरते. उन्होंने बताया कि वो 9 राज्यों में तेदुए को पकड़ने का काम कर चुके हैं. यहां भी तेदुए को पकड़ना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. अब देखना होगा कि वन विभाग और आंध्र प्रदेश से आये तेज शूटर सफत अली खान को कब तक सफलता मिलती है.
इसे भी पढ़ें :तिहाड़ जेल के अधिकारियों का आरोप,आप के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी धमकी, कहा, बाहर निकल कर देख लूंगा…
Leave a Reply