Garhwa : जिला के रंका अनुमंडल मुख्यालय थाना मोड़ गिदयाही मंदिर में पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई. गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय ठाकुराई रामपाल सिंह की स्मृति में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया. वैशाख पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था. वहीं मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से रात में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के रमेश राम, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, सुरेंद्र राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता बनकर आये बिलावल : जयशंकर
Leave a Reply