Garhwa: जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोर कभी घर को तो कभी मंदिर को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. इधर चोरों ने इस बार मंदिर को निशाना बनाया. गढ़वा जिले के कांडी थाना अंतर्गत खरौंधा और सेमौरा गांव में मूर्ति चोरी कर घटना को अंजाम दिया. योजना बनाकर तीनों पहुंचे और मूर्ति चोरी कर भाग गये.
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर तीनो चोरों को पकड़ लिया. इसमें मुख्य अभियुक्त जियाउद्दीन अंसारी है. जियाउद्दीन अंसारी, पिता सहाबुद्दीन अंसारी, ग्राम बेलावर थाना, को केतार से गिरफ्तार किया गया है. ये पहले भी चोरी कर चुका है और ये चोरी के दोनों कांडों में शामिल था. जियाउद्दीन अंसारी ने अपने बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- चोरों ने साड़ी गोदाम से की लाखों की चोरी
जियाउद्दीन के साथी भी पकड़े गये
जियाद्दीन अंसारी के साथ इस मामले में संलिप्त दो अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई. इसमें एक पिंटू सोनी उर्फ सुशील सोनी, पिता बसंत प्रसाद सोनी, ग्राम टंडवा और दूसरा भोला राम, पिता स्व. रामबृक्ष राम, ग्राम उचरी से है. तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद सेमौरा मूर्ति चोरी कांड की मूर्ति बरामद हो गयी. जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है. इस मामले में कांडी थाना में दो कांड दर्ज हैं.एक कांडी थाना कांड संख्या 29/19 दिनांक 06/05/19 है. दूसरा कांडी थाना कांड संख्या 03/20 दिनांक 05/01/20 दर्ज है. तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस की तत्परताः चोरी गई JCB 10 घंटे के अंदर किया बरामद