Gawan (Giridih) : जिले के गावां प्रखंड में 11 अप्रैल को खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुई. गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली प्रभातफेरी गावां बाजार, थाना मोड़ होकर अन्य इलाके में गई. हाथों में तख्तियां थामे छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि 12 अप्रैल से अभियान की शुरुआत हो रही है. खसरा रुबेला से बच्चों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाना जरूरी है. अभियान चलाकर इस बीमारी का उन्मूलन किया जाएगा. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि खसरा एक खतरनाक रोग है. बच्चों को इस रोग से बचाने के लिए टीका लगाना जरूरी है. 9 से 15 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंडवासियों से अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की. टीकाकरण आंगबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व अस्पताल में किया जाएगा. मौके पर बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, भगवान दास बर्णवाल, अनिल कुमार, बीपीओ गंगाधर पांडे, अजय कुमार राम, कपिल बर्णवाल, राजीव रंजन समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : सरिया : सर्जन डॉ.राजेश सिंह का सवर्ण मोर्चा ने किया अभिनंदन
Leave a Reply