NewDelhi : लद्दाख में जारी तनातनी के बीच आज बुधवार को जनरल मनोज मुकुंद नरवणे एक दिन के दौरे पर लेह पहुंचे. जनरल नरवणे ने फायर ऐंड फ्यूरी कॉर्प के अग्रिम मोर्चे रेचिन ला का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि करगिल युद्ध के बाद दो सितंबर 1999 में फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की स्थापना की गयी थी.
गलवान घाटी में चीनी सेनाओं की हरकत के बाद भारत लेह से लेकर लद्दाख तक कड़ी नजर रख रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाएं अभी भी आमने-सामने हैं. ऐसे में जनरल नरवणे का यह दौरा काफी अहम करार दिया जा रहा है
इसे भी पढ़ें : अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत पर हेट स्पीच का आरोप, ब्रिटेन में लगा 20 लाख का जुर्माना
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के दौरे की तस्वीरें सेना ने जारी की
फायर ऐंड फ्यूरी कॉर्प्स लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (एलओसी) दोनों पर भारत की रक्षा कर रहा है. इसके अलावा यह जमीनी हालात पर भी नजर रखता है. जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के दौरे की तस्वीरें सेना ने जारी की है. इसमें आर्मी चीफ टैंक ब्रिगेड की निगरानी करते दिख रहे हैं.
जानकारों के अनुसार सेना ने इन तस्वीरों के साथ चीन को कड़ा संदेश दिया है. जान लें कि आर्मी चीफ को फायर ऐंड फ्यूरी कॉर्प के GOC और अन्य स्थानीय कमांडरों ने आपरेशन की तैयारियों के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस ने अंटार्कटिका महाद्वीप को भी नहीं छोड़ा, 58 लोग संक्रमित पाये गये
नरवणे ने रेचिन ला में जवानों के हौसले की सराहना की
इस क्रम में नरवणे ने रेचिन ला में जवानों के हौसले की सराहना की. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना की तैयारियों को लेकर कुछ निर्देश भी दिये. आर्मी चीफ ने लेह में तैनात टैंकों का निरीक्षण भी किया. सर्दियां बढ़ने के बाद लद्दाख में ठंड काफी बढ़ गयी है. इसके बाद भी भारतीय जवान पूरे हौसले के साथ अग्रिम मोर्चे पर दुश्मनों पर नजर रख रहे हैं.