Search

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम जन हलकान, 10 माह में पेट्रोल 19.87, तो डीजल 18.41 रुपये हुआ महंगा

LagatarDesk : लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण देशभर में ईंधनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं. बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को आज भी राहत नहीं मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर यानी लगातार पांचवें दिन ईंधनों के दामों में इजाफा किया है.

कई राज्यों में ईंधनों की कीमत ने किया शतक पार

पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल के दामों में 30 पैसे का इजाफा किया है. वहीं डीजल 35 रुपये महंगा हुआ है. इसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक के  आंकड़ें को भी  पार कर गये हैं. ऐसे में आम-आदमी की दिक्कतें खासा बढ़ गयी हैं.

मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पहुंची 100 के पार

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम 92.47 रुपये हो गये हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.83 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. जबकि डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसे भी पढ़े : फिल्म">https://lagatar.in/ncb-raid-on-film-producer-imtiaz-khatris-house-drug-related-matter/">फिल्म

प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर एनसीबी की रेड, ड्रग्स से जुड़ा है मामला

10 महीने में पेट्रोल 19.87 और डीजल 18.41 रुपये हुआ महंगा

जनवरी से अबतक की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 83.97 थी. अब यह बढ़कर 103.84 रुपये हो गया है. इस तरह 10 महीने में पेट्रोल 19.87  रुपये महंगा आ है. डीजल की बात करें तो जनवरी में इसकी कीमत 74.12 रुपये थी. अब इसकी कीमत बढ़कर 92.47 रुपये हो गयी है. यानी डीजल के दामों में 18.35 रुपये का इजाफा हुआ है.

24 सितंबर से अबतक डीजल 3.85 और पेट्रोल 2.70 रुपये महंगा

बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अक्टूबर में हफ्ते भर में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमत में 3 रुपये 85  पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 2 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं.  बाकी के दिनों में ईधन की कीमतों में इजाफा देखा गया. इसे भी पढ़े : प्रतीक">https://lagatar.in/salmans-anger-erupts-over-prateeks-wrongdoing-will-organize-classes-fiercely-in-weekend-ka-vaar/">प्रतीक

की गलत हरकत पर फूटा सलमान का गुस्सा, वीकेंड का वार में लगायेंगे जमकर क्लास  

आइये जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 115.86 106.48
इंदौर 112.42 101.60
भोपाल 112.38 101.54
जयपुर 110.92 101.94
पुणे 109.37 98.31
बेंगलुरु 107.46 98.15
पटना 106.94 99.00
कोलकाता 104.52 95.58
चेन्नई 101.27 96.93
नोएडा 101.11 93.10
लखनऊ 100.89 92.90
आगरा 100.65 92.66
चंडीगढ़ 99.95 92.20
रांची 98.38 97.61
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp