नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पांच वर्ष की कैद
Dhanbad :शादी की नीयत से नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने नामजद आरोपी पाथर बांग्ला बोरागढ़ निवासी अभिषेक कुमार को पांच वर्ष की कैद व दस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई. पीड़िता की माता की शिकायत पर झरिया थाने में 12 जनवरी 2023 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के मुताबिक 10 जनवरी 2023 की दोपहर पीड़िता टेलर दुकान जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. बाद में जानकारी मिली कि आरोपी अभिषेक कुमार उसे शादी की नीयत से अपरहण कर ले गया है. प्राथमिकी के अनुसार, इससे पहले 4 दिसंबर 2022 को भी आरोपी पीड़िता को अपने साथ ले गया था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने 24 फरवरी 2023 को अभिषेक के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 6 गवाहों का परीक्षण कराया गया था.सुशांतो हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश
Dhanbad : फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के चर्चित मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. कोर्ट ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि 5 अक्टूबर 2002 को सुशांतो सेनगुप्ता अपने भाई संजय व कार्यकर्ता दुर्योधन के साथ कार से निरसा जा रहे थे. गोपालगंज के पास कार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. कार पर सवार सुशांतो सहित तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि प्रदीप तुरी व गणेश स्वर्णकार घायल हो गए थे. प्रदीप तुरी के फर्द बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिसिया जांच पर उंगली उठाते हुए सुशांतो की मां ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच कर आरोपपत्र दायर किया धा.रंजय हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश
Dhanbad : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह उर्फ रविरंजन सिंह की हत्या के आरोप मे जेल मे बंद बिहार के आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा की शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश अखलेश कुमार की अदालत में पेशी हुई. आरोपी फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद है. उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. वहीं, जमानत पर छूटा हर्ष सिंह अदालत में हाजिर नहीं हुआ. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया. रूना सिंह उर्फ मामा 8 अगस्त से जेल मे बंद है. रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह की हत्या 29 जनवरी 2017 की शाम बिग बाजार के समीप गोली मारकर की गई थी.पांच नवंबर 2018 को सरायढेला के तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने मामा को शूटर बताते हुए उसके विरुद्ध अदालत मे चार्जशीट दायर किया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girl-student-dies-after-being-crushed-by-school-bus/">धनबाद: स्कूल बस से कुचलकर छात्रा की मौत [wpse_comments_template]