Ghatshila (Rajesh Chowbey): जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के विनिर्माण के विरुद्ध जादूगोड़ा एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेड़गा, थाना जादूगोड़ा के दुर्गम पहाड़ी जंगलों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी में कुल पांच अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त किया गया.
130 लीटर अवैध चुलाई शराब, 2000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अवैध शराब भट्ठियों से कुल 130 लीटर अवैध चुलाई शराब तथा शराब बनाने के लिए रखा गया कुल 2000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. अवैध चुलाई शराब विनिर्माण में संलिप्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर, एलन मस्क की संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार…
Leave a Reply