: ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी

घाटशिला : सिक्योरिटी गार्ड को हटाए जाने के बाद ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के समक्ष जमकर किया हंगामा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सोना देवी विश्वविद्यालय कीताडीह में शुक्रवार को सिक्योरिटी गार्ड को हटाए जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मऊभंडार ओपी पुलिस तथा जिला परिषद सदस्य करण सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि कीताडीह गांव के तुषार सिंह, प्रसनजीत पातर, राकेश महाकुड़ एवं सुमन महाकुड़ को काम से निकाल दिया गया. ग्रामीणों ने मांग किया कि पहले गांव के लोगों को रोजगार दिया जाए इसके बाद ही बाहर के लोगों के बारे में विचार करें. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बाहर के लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में रखा गया है जो पूरी तरह से गलत है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-contract-workers-took-out-silent-procession-broke-silence-and-started-shouting-slogans/">मनोहरपुर
: ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी
: ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी