Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के
फुलडुंगरी चौक के समीप फोरलेन पर स्कूटी तथा बाइक की टक्कर में सोमवार को महिला, पुरुष व बच्चे समेत 5 लोग घायल हो
गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया
गया. सभी घायलों का चिकित्सक डॉ. आरएन सोरेन तथा एसके झा की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया
गया. चिकित्सक डॉ. आरएन सोरेन ने बताया कि बलराम महतो को गंभीर चोट लगी है जबकि अन्य को हल्की चोट है स्थिति सामान्य
है. [caption id="attachment_411146" align="aligncenter" width="476"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Ghatshila-Accident-1.jpg"
alt="" width="476" height="342" /> घायल बच्ची.[/caption]
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-insurance-employees-association-organized-health-checkup-camp/">गिरिडीह
: बीमा कर्मचारी संघ ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन स्कूटी सवार गणेश चंद्र मुर्मू को भी आई हल्की चोट
घटना के संबंध में घायल बलराम महतो ने बताया कि अपने छोटे भाई के बेटे की पत्नी सुलेखा महतो, पोता वरुण महतो तथा पोती कनिका महतो को
गालूडीह थाना क्षेत्र के
बगालगोड़ा गांव से लेकर
गुड़ाबांधा जा रहे
थे. अचानक चौक के समीप दाहिनी ओर से स्कूटी फोरलेन
सड़क पर आ गई जिसके कारण हमने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और परिवार सहित
सड़क पर गिर
गए. इसी क्रम में स्कूटी सवार गणेश चंद्र मुर्मू को भी हल्की चोटें लगी
है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं
है. [wpse_comments_template]