Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भाजपा नेता अभय सिंह तथा हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में बुधवार को गोपालपुर फाटक पर भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब गई है. सरकार अपराधी एवं इससे जुड़े लोगों को बढ़ावा दे रही है. साथ ही निर्दोष लोगों को तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए जेल भेज रही है. हेमंत सोरेन की सरकार में हिंदुओं का पर्व रामनवमी, दुर्गा पूजा, होली यहां तक कि सरस्वती पूजा में भी बंदिश लगाया जा रहा है. भाजपा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : कुचियाशोली व पुखुरिया गांव के विद्यालय में कमरा निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया
यह आंदोलन पूरे राज्य के गांव-गांव में चलेगी
अगर अभय सिंह को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया तो यह आंदोलन पूरे राज्य के गांव-गांव में चलेगी. भाजपा हेमंत सरकार के निव को हिला कर रख देगी. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. यहां लोगों को बोलने का भी अधिकार नहीं दिया गया है. यह सरकार वोट बैंक की राजनीति कर विशेष धर्म के लोगों को बढ़ावा दे रही है. मंदिर में पूजा करने वाले लोगों को जेल भेज रही है और इसका विरोध करने वाले को प्रोत्साहन दे रही है. समारोह को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, समाजसेवी व भाजपा नेत्री सुनीता देवदुत सोरेन समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Leave a Reply