Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया हॉल में बुधवार को रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर पुस्तकालय के सौजन्य से सीबीएसई की एक पहल के तहत पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं और दसवीं के कुल 16 छात्र- छात्राएं शामिल हुए. इसमें मुख्य अतिथि के रूप से भारत भास्कर पुस्तक के रचनाकार वीरेंद्र नाथ घोष, उनकी पत्नी सुलेखा घोष, विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटशिला के शिक्षाविद मुकुल महापात्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. विद्यालय प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने सभी का स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि पुस्तकों को निरंतर पढ़ने की आदत से आप सभी में वर्तनियों का शुद्ध ज्ञान, अभिव्यक्ति एवं लेखन कौशल का विकास होगा. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-task-force-formed-to-stop-cow-smuggling/">Baharagoda
: गो तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन उन्होंने किताबों को ही सच्चा मित्र बताया. इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों को ````भारत भास्कर```` पुस्तक के विभिन्न अध्यायों पर अपने विचार, दृष्टिकोण एवं समीक्षा करने का मौका मिला. मुख्य अतिथि वीरेंद्र नाथ घोष की प्रत्यक्ष उपस्थिति, कविता एवं विचारों से छात्र काफी लाभान्वित हुए. उन्होंने अपने वक्तव्य में अपनी स्वरचित पुस्तक में निहित रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन - परिचय, योगदान एवं उनकी स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका पर प्रकाश डाला. शोभा गनेरीवाल, आरजी चौमाल ने सभी गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया. निर्णायक मंडली में विद्यालय की संध्या मिश्रा एवं मुकुल महापात्रा शामिल थे. विजेताओं को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सह शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया. विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार की देख-रेख में हुआ. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-demand-to-set-up-tribal-public-grievance-cell-at-panchayat-level/">Chaibasa
: पंचायत स्तर पर आदिवासी जन शिकायत कोषांग गठित करने की मांग [wpse_comments_template]

Ghatshila : रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता
