: भाजमो की जांच कमिटी विहिप नेता अवतार सिंह गांधी से मिली, प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

घाटशिला : पति की तलाश में पुलिस के पास पहुंची छत्तीसगढ़ की युवती, पुलिस ने मिलवाया

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : छत्तीसगढ़ की युवती बुधवार की सुबह अपने पति को खोजते हुए घाटशिला थाना पहुंची. युवती ने पुलिस से मिलकर उसे अपने पति के घर भेजने की गुहार लगाई. युवती ने बताया कि घाटशिला के चापड़ी गांव का रहने वाला इंद्रजीत गोराई उसका पति है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, अब वह अपने पति के घर जाना चाहती है. घाटशिला थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने युवती से मामले के संबंध में पूछताछ की तो युवती यामिनी राकेश ने बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. छह वर्ष पूर्व बेंगलुरु में कार्य करने के दौरान इंद्रजीत गोराई से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया प्रेम प्रसंग परवान चढ़ते ही दोनों ने शादी रचा ली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjms-inquiry-committee-met-vhp-leader-avtar-singh-gandhi-raised-questions-on-the-administrations-action/">जमशेदपुर
: भाजमो की जांच कमिटी विहिप नेता अवतार सिंह गांधी से मिली, प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
: भाजमो की जांच कमिटी विहिप नेता अवतार सिंह गांधी से मिली, प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल