Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय के एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण 37, झारखंड बटालियन एनसीसी, जमशेदपुर के कमांडिंग अधिकारी कर्नल जीके मिश्रा 15 अप्रैल को करेंगे. उनके साथ एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर रंजन थापा भी शामिल रहेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि कर्नल मिश्रा के इस निरीक्षण से कॉलेज एनसीसी गतिविधि को मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास
बी व सी परीक्षा उत्तीर्ण कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर करेंगे पुरस्कृत
इस मौके पर वे इस महाविद्यालय से एनसीसी बी एवं सी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे. इसके अलावा उन कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान महाविद्यालय प्रशासन को सहयोग किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक के संयोजन में कैडेट्स अपने कमांडिंग अधिकारी कर्नल जीके मिश्रा के स्वागत की तैयारी में लग गए हैं.
Leave a Reply