Ghatshila (Rajesh Chowbey) : चाकुलिया थाना क्षेत्र के कुटरापाड़ा गांव निवासी रेयाज हेम्ब्रम उर्फ सोसोधर हेम्ब्रम ने कुछ लड़कियों का नाम और मोबाइल नंबर के साथ अमर्यादित शब्द लिखकर अपने मोबाइल स्टेटस पर डाल दिया है. इस संबंध में जब 19 अप्रैल को उन लड़कियों को पता चला तो आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुपाई सोरेन, शिदो मार्डी, लखाई मुर्मू आदि छात्रों को जानकारी दी. छात्रों ने मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद शनिवार को आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में छात्राओं ने घाटशिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : आस संयोजक ने लचर शिक्षा व्यवस्था को लेकर निकाली भड़ास
युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की लगाई गुहार
शिकायत में छात्रा ने बताया कि 6 सहेलियों का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखकर उक्त तस्वीर के अंत में अमर्यादित शब्द लिखकर कॉल करने को लिखा है. जिसे देखकर हम सब काफी आहत हैं. ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हम समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. छात्राओं ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि रियाज हेंब्रम उर्फ सोसोधर हेंब्रम के नाम मामला दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : ताम्र नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार
ऐसे लड़कों का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए
आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुपाई सोरेन, सिदो मार्डी, लखाई मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में ऐसे लड़कों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. प्रशासन जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करे. किसी के भी बहन-बेटी को लेकर इस तरह का फोटो वायरल करना कानूनन अपराध है. ऐसे लड़कों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Leave a Reply