Search

घाटशिला : सरकारी जमीन कब्जा करने की सीओ से शिकायत

Ghatshila (Rajesh Chowbey)रामचंद्रपुर सबर बस्ती के ग्रामीणों ने गांव के ही कराली महतो पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत सीओ राजीव कुमार से की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामचंद्रपुर सबर बस्ती के ग्राम प्रधान लक्ष्मी चरण सिंह ने बताया कि मंगलवार को कराली महतो कुछ लोगों के साथ जेसीबी लेकर जमीन कब्जा करने की नीयत से मिट्टी कटाई कर सफाई करने लगा. जिसका विरोध करने पर मोगा सबर एवं अन्य सबर महिला-पुरुष के साथ मारपीट भी की. पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा मुर्मू तथा ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि वे लोग पिछले 35 वर्षों से इस बस्ती में रह रहे हैं. बस्ती में सरकारी जमीन है, जिस पर कराली महतो  कब्जा करना चाहता है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-orientation-program-organized-for-new-students-in-sona-devi-university/">घाटशिला

: सोना देवी विवि में नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

सीओ के आश्वासन पर सभी लौटे

सबरों ने सीओ से आग्रह किया है कि उक्त जमीन की मापी कराकर अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए. साथ ही साथ रामचंद्रपुर सबर बस्ती के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. सीओ ने सबर परिवारों को आश्वस्त किया है कि गुरुवार को अमीन के साथ कर्मचारी गांव पहुंचेंगे तथा स्थल निरीक्षण के बाद सरकारी जमीन का सीमांकन कर दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गए. लिखित शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से सोमवारी सबर, गोकुल सबर, पिंकी सबर, बंकिम चंद्र नायक सरस्वती सिंह प्रमिला सिंह सत्यवान नायक सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp