Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शुक्रवार को ‘ग्रीन डे’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चे हरे रंग के कपड़े पहनकर व हरे रंग के खिलौने एवं गुब्बारे लेकर विद्यालय पहुंचे. उसके साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी हरे रंग के वस्त्र पहनकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनका मनोरंजन किया. कक्षा एक एवं दो के बच्चों ने हरे रंग की विशेषताओं को नाट्य, गीत एवं नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया. बच्चों ने पेड़ के महत्व को बताते हुए उनके संरक्षण को दर्शाने का भी प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई में असफल होने पर पीट कर किया घायल
आनंद हाउस की हाउस मिस्ट्रेस पामेला भट्टाचार्य ने बच्चों काे संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए और उनकी देख-रेख करनी चाहिए. विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने बच्चों को ग्रीन डे की बधाइयां दी. साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया कि झारखंड राज्य के नाम की क्या विशेषता है? उन्होंने बताया कि झार का अर्थ जंगल और खंड का अर्थ होता है भाग. अर्थात जंगल का एक भाग जो हरियाली से भरा हुआ है उन्हें हमें बचाना चाहिए. प्राइमरी विंग की इंचार्ज सुजाता वर्मा ने भी अपने विचार रखें.
Leave a Reply