Ghatshila (Rajesh Chowbey) : किड्जी प्री स्कूल गोपालपुर में सोमवार को होली अवकाश के पूर्व धूमधाम से बच्चों ने होली का त्योहार मनाया. प्राकृतिक रंगों एवं फूलों के साथ बच्चों ने एक दूसरे के साथ लगाकर मनाया. सर्वप्रथम बच्चों को होली के त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय की संचालिका रश्मि सिंह ने कहा की होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इसे भी पढ़ें : तिसरी">https://lagatar.in/tisri-women-honored-on-international-womens-day/">तिसरी
: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं सम्मानित नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली के गीत पर जमकर मस्ती की। होली का त्यौहार खुशियों तथा रंगों का पर्व है इसे सावधानीपूर्वक एवं इको फ्रेंडली रूप में मनाया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कनक लता, इंद्राणी राय, लीला बोस, गुरप्रीत कौर, जेबा नाज, सुमिता दास, अमृता कौर, रानू महतो, अनीता महतो, पायल देव, गणेश चंद्र भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

घाटशिला : किड्जी प्री स्कूल गोपालपुर में धूमधाम से मना होली
