Search

Ghatshila : विधानसभा में विधायक ने उठायी घाटशिला सड़क की मरम्मत की मांग

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विधायक रामदास सोरेन ने विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में घाटशिला मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग रखी. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि घाटशिला प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित हाथीजोबड़ा पुल से लेकर घाटशिला बाजार होते हुए राजस्टेट मैदान तक लगभग तीन किलोमीटर मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. यह पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर के अधीन है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन एवं लोगों का आवागमन होता है. इस पथ का शीघ्र मरमत एवं मजबूतीकरण करना आवश्यक है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जनहित में ध्यान रखते हुए इस पथ की शीघ्र मरम्मत एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जाए. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-gave-information-about-mainiyam-scheme-to-jal-sahiya/">Ghatshila

: जल सहिया को बीडीओ ने दी मंइयांं योजना की जानकारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp