Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के काशीदा पंचायत अंतर्गत जेएसएलपीएस के सौजन्य से बने जेंडर रिसोर्स सेंटर का शनिवार को विधायक रामदास सोरेन ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जेएसएलपीएस द्वारा महिला सशक्तिकरण का काम किया जा रहा है. महिलाओं को संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत किया जाता है. घरेलू हिंसा, यौन हिंसा की रोकथाम के लिए जेंडर रिसर्च सेंटर का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मनरेगा कर्मचारी संघ की हड़ताल 20वें दिन भी जारी
आने वाले समय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनी जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा अपने हक अधिकार के लिए यह सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने उपस्थित समितियों की दीदी को बधाई दी. इस योजना के माध्यम से लाभ लेने के लिए आग्रह किया. इस मौके पर बीपीएम मोतीलाल बेसरा, जिला प्रबंधक कुलदीप रजक. ट्रेनर सुलगना दत्ता. कानूनी जानकारी देने के लिए अधिवक्ता सुप्रीति अधिकारी, संजुक्ता नायक. ग्राम प्रधान दिलीप कुमार दे, मुखिया तारामणि मुंडा, मुखिया पार्वती मुर्मू, मुखिया संखि हांसदा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत. कान्हु सामंत. प्रधान सोरेन. काजल डांन, करुणा कर महतो. सुखलाल हॉसदा सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज के 64वां स्थापना दिवस समारोह को लेकर चल रही तैयारी
Leave a Reply