Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंंड अंतर्गत हेन्दलजुड़ी पंचायत सचिवालय में शनिवार को विधायक रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर झारखंंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का विधिवत उद्घाटन किया. उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 21 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित करने का संकल्प लिया गया है. सभी सुपात्र महिलाओं को सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र अथवा ऑनलाइन उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें : Patamada">https://lagatar.in/patamada-knowledge-center-opened-in-bodam-panchayat-building/">Patamada
: बोड़ाम पंचायत भवन में खुला ज्ञान केंद्र फॉर्म भरकर प्रज्ञा केंद्र जाकर लाभार्थी स्वयं जमा करें. वहीं धरमबहाल पंचायत में आयोजित शिविर में ऑपरेटर साइट खुलने का इंतजार करते रहे. दोपहर एक बजे तक साइट नहीं खुलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका को योजना का फॉर्म लाभार्थियों के घर-घर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. परंतु जब फार्म घर-घर नहीं पहुंचा तो लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र से ही फॉर्म लेकर भर रहे हैं. एक आंगनबाड़ी केंद्र से 25 लाभार्थियों को फार्म दिया जा रहा है जबकि एक आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 250 से 300 महिलाएं हैं. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-hemant-government-will-give-rs-12-thousand-to-every-sister-every-year-mla/">Baharagoda
: हर बहन को हर साल हेमंत सरकार देगी 12 हजार – विधायक [wpse_comments_template]

Ghatshila : हेन्दलजुड़ी पंचायत सचिवालय में विधायक रामदास सोरेन ने किया मंईयां सम्मान योजना का उद्घाटन
