Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पावड़ा पंचायत मंडप में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया गया. इस मौके पर पावड़ा पंचायत की ग्राम प्रधान मीरू मुर्मू को मुखिया पार्वती मुर्मू ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मुखिया ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर पंचायत में काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे पंचायत की ग्राम प्रधान भी महिला है. पंचायत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महिला स्वयं सहायता समूह एक दूसरे से जुड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें : मुसाबनी : टाटा आईरिस वाहन पलटने से एक जख्मी
ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधि के अलावा ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई. ग्रामीणों ने शपथ लिया कि संस्था के प्रति हमेशा सजग रहेंगे. संस्था को समय भी देंगे. समय-समय पर श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को पूरा करेंगे. ना गंदगी करेंगे और ना किसी को गंदगी करने देंगे. मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य शिल्पी मुर्मू, झंडू सीट, पंचायत सचिव अमर पांडेय. आंगनवाड़ी सेविका फाल्गुनी सीट, नंदिता रजक, महिला स्वयं सहायता समूह रीना सीट, वार्ड सदस्य आशिक अंसारी, दिनेश चंद्र मुर्मू, सहित अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]