Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना परिसर में सोमवार को ईद का त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सत्यवीर रजक, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी बिमल किंडो सहित कई कमेटी के सदस्य मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि हर पर्व त्योहार के दौरान बिजली कटना आम बात हो गयी है. पर्व मनाने के समय ही बिजली गायब हो जाती है. वैसे भी कुछ समय से विद्युत आपूर्ति सही समय पर नहीं हो पा रही है. इसके कारण इस भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए बिजली व्यवस्था को पर्व के समय चुस्त दुरुस्त किया जाये. दूसरी समस्या पानी की आपूर्ति को लेकर रहती है. घाटशिला मुस्लिम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि घाटशिला मुस्लिम बस्ती में पानी की समस्या बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ईद को लेकर विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारा एवं सदभाव से पर्व मनाने की अपील
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर्व के समय सही समय पर सुबह-शाम पानी की आपूर्ति करें. इस पर एसडीओ ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि बिजली की हरसंभव सप्लाई पर्व के समय करें और साथ ही लोड शेडिंग कम करें, क्योंकि लोग पहले ही भीषण गर्मी से काफी परेशान हैं. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक के दौरान कहा गया कि सभी मस्जिदों में नमाज के समय पुलिस के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी और पुलिस के जवान गश्ती भी करेंगे. बैठक में तापस चटर्जी, दिनेश साव, कालीराम शर्मा, सुरेश चौहान, फकीर चन्द्र अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, शेख अखिर उद्दीन, शैयद अली, अब्दुल गफ्फार, मो. जलील, शेख फारुख, मो. आलम, शेख भोलु, मो. सदरुद्दीन, हैदर अली, राजहंस मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Leave a Reply